सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) थाना सरूरपुर क्षेत्र में रविवार को बुलंदशहर में सड़क हादसे में मारे गए कस्बा हर्रा के तीन युवकों के शव सोमवार की सुबह पहुंचे तो  कस्बे में कोहराम मच गया । तीनों मृतकों को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी रही। वहीं परिजनों में रोना-धोना मच गया। शव कस्बे में पहुंचते ही माहौल बेहद गमगीन हो गया। हालांकि अपराह्न 11 बजे तीनों शव को बेहद गमगीन माहौल में कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।



 इस दौरान मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा रहा। गौरतलब है कि रविवार को हरा देना सी उमर मोहम्मद, मुर्तजा  व तालिब दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की बुलंदशहर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद सोमवार को तीनों शव गांव पहुंचे जहां बेहद गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान दूसरे दिन भी कस्बा हर्रा में कई घरों में चूल्हे नहीं जले। तीन जनाजे एक साथ उठे तो माहौल बेहद बेहद गमजदा हो गया। मृतकों में मुर्तजा का तालिब दोनों सगे भाई थे। जिनमें से एक की शादी हो रही थी उसके दो छोटे बच्चे हैं। जबकि दूसरा अविवाहित था। वही उनके मामा उमर मोहम्मद कस्बे में फास्ट फूड की दुकान करके परिवार का पालन कर रहे थे 3 मौतों को लेकर कस्बे में बेहद माहौल गमगीन बना रहा। 


अमित जानी ने मृतकों के परिवार को को दिए एक-एक लाख

कस्बा हर्रा के सड़क हादसे में मारे गए तीनों युवकों के मृतकों मृतक के परिवार वालों को सोमवार को प्रसपा नेता अमित जानी ने घर जाकर ढांढस बधायां तथा परिवार वालों को सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में उनके साथ रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अमित जानी ने तीनों में तक के परिवार को एक एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि के चैक सौंपें तथा कहा कि वे हर सुख दुख में उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। अमित जानी ने तीनों मृतक परिवार वालों को आर्थिक मदद की घोषणा करते हुए उनके आगे भी देखभाल करने का भरोसा दिलाया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts