मेरठ। उप्र सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर चल रहे प्रचार अभियान पर राष्ट्रीय लोकदल ने तंज कसा है। रालोद के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने योगी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार केवल प्रचार से अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि प्रदेश की जनता डेंगू व वायरल से त्राहिमाम कर रही है।

रालोद के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल से जनता की मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। फिरोजाबाद व आगरा में ही नहीं, बल्कि पूरा प्रदेश इस महामारी की चपेट में आ चुका है। प्रदेश सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की नाकामी से प्रदेश की जनता कोरोना के बाद डेंगू व बुखार की महामारी में जल रही है। उन्होंने कहा कि डेंगू व वायरल से हुई मौतों के बाद भी सरकार पूरी तरह से सोई हुई है तथा संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद जलजमाव के कारण डेंगू व वायरल सहित जल जनित बीमारियां तेजी से पनपती है। लेकिन सरकार की तरफ से न तो लार्वा को नष्ट करने के लिए दवाओं का छिड़कार हो रहा है और ना ही मरीजों की जांच हो पा रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को ध्वस्त कर दिया है तथा झूठी वाहवाही लूटने में लगी है। सभी अस्पतालों में लोगों की लाइनें लगी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जनता को राहत दिलाने के लिए उपाय करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts