मरीजों को जाॅचों पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी गयी मेरठ। आईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल में आयोजित निःशुल्क परामर्श कैम्प में भीड़ उमड़ पड़ी। कैम्प में डाॅ0 अधीर कुमार पाण्ड़े (फिजिशियन), डाॅ0 अनिल तनेजा (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डाॅ0 राहुल शर्मा (लैप्रोस्कोपी एवं जनरल सर्जन), डाॅ0 जगदीप सिंघल (कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ), डाॅ0 अभिनव रस्तौगी व डाॅ0 विशाल वी सिंह (हृदय रोग विशेषज्ञ), डाॅ0 सुदीप विश्वास (आयुर्वेद रोग विशेषज्ञ) एवं डाइटीशियन ज्योति सिंह (आहार विशेषज्ञ) द्वारा काफी संख्या में आये लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। कैम्प में शुगर, ब्लड प्रेशर, आॅक्सीजन लेवल की जाॅच मुफ्त करायी गयी। शिविर में आये सभी मरीजों को जाॅचो पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी गयी। शिविर के माध्यम से बहुत सी छूट दी गई जिसमें सबसे अधिक 6000/-रूपये के टैस्ट मात्र 600/- रूपये में किये गये जिसमें हार्ट, किडनी, थायराइड, शुगर, सीबीसी आदि सब टैस्ट शामिल थे । हाॅस्पिटल मैनेजमेंट ने डाॅ0 अधीर कुमार पाण्डें फिजिशियन मेडिकल अधीक्षक जिनकी अध्यक्षता में शिविर का सफल आयोजन हुआ का आभार व्यक्त किया। हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ0 अभिनव रस्तौगी एवं डाॅ0 विशाल वी सिंह ने कैम्प में आये सभी मरीजों को हार्ट अटैक एवं हार्ट की बीमारियों एवं उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी। डाॅ0 सुदीप विश्वास, आयुर्वेद विशेषज्ञ ने शिविर में आये सभी मरीजों को आयुर्वेद पद्धति द्वारा सभी रोगों का इलाज किये जाने के बारे में विस्तार से अवगत कराया और रोगियों को परामर्श दिया। सर्वप्रथम आईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल की प्रबंधन टीम ने शिविर में आये सभी लोगों को हाॅस्पिटल की सुविधाओं से अवगत कराया। शिविर में आये सभी लोगो ने हाॅस्पिटल प्रबंधन टीम से भविष्य में भी इसी प्रकार शिविर आयोजित कराने का आग्रह किया। हाॅस्पिटल की टीम श्री डीके शर्मा, श्री लव कुमार दीक्षित व श्री आर के शर्मा ने शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी डाॅक्टरों एवं सभी हाॅस्पिटल स्टाॅफ का आभार व्यक्त किया जिन्होंने शिविर को कामयाब बनाने में अपना सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment