छतारी  शुक्रवार को कनेनी वेदरामपुर  में सास-बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इनमें आशा, एएनएम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर एक वर्ष के दौरान चिह्नित नवविवाहित दंपति को परिवार नियोजन साधन के बारे में परामर्श देते हुए परिवार नियोजन को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान अच्छी सास पति और बहुओं को सम्मानित किया गया।

पहासू ब्लॉक के गांव कनेनी वेदरामपुर स्थित उपकेन्द्रों पर सास बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित सम्मेलन में प्रति आशा क्षेत्र से 8-10 परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंचीं। इन्हें परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पहासू सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने बताया कि सास, बेटा-बहू सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू और बेटे के मध्य समन्वय और संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर बेहतर बनाना है जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार व विश्वास में बदलाव ला सकें। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रमवती देवी, रामपाल सिंह, बीपीएम अनिल कुमार, बीसीपीएम भरत कुमार, एएनएम रचना, अब्दुल कुमार, आशा संगनी गुड्डी शर्मा, आशा मीरा, राजवती, सुबीर कुमार सहित दर्जनों मौजूद रहे। 

सम्मेलन में ये परिवार ले रहे हैं भाग

- विगत एक वर्ष के दौरान विवाहित दंपत्ति।

- विगत एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला।

- ऐसे दंपत्ति जिन्होंने परिवार नियोजन का कोई भी साधन नहीं अपनाया।

- ऐसे दंपत्ति जिनके तीन से अधिक बच्चे हैं।

- आदर्श दंपति, ऐसे दंपति जिनके विवाह से दो वर्ष बाद पहला बच्चा हुआ हो।

- पहले बच्चे से दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतराल हो।

- ऐसे दंपति जिन्होंने दो बच्चों के बाद स्थायी साधन अपनाया हो।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts