साजिद कुरैशी सरधना   

सरधना (मेरठ) सरधना क्रिकेट बोर्ड की एक मीटिंग सरधना प्रीमियम लीग को लेकर  सरधना क्रिकेट बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष  बांके पवार के कार्यालय पर आयोजित की गई । जिसमें एसपीएल -2 के आयोजन के लिए मंथन किया गया। जिसमे पूर्व एसपीएल की कमेटी भी मौजूद रही, मीटिंग में पूर्व की भांति एसपीएल को सफल बनाने पर चर्चा हुई। जिसमे सभी की सहमति से पूर्व में सरधना प्रीमियर लीग का सफल आयोजक कराने वाले नगर के पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी के पुत्र शाहवेज अंसारी  को एसपीएल 2 का भी चेयरमैन चुना गया। उसी के साथ फ़रमान अंसारी व अफजाल मंजूर मलिक को एसपीएल 2 का आयोजक, पियूष त्यागी को महामंत्री, शाकिर अंसारी व हामिद अंसारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी ने शाहवेज अंसारी को SPL 2 का चेयरमैन चुने जाने पर मुबारकबाद दी।शाहवेज अंसारी सरधना में विभिन्न समाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और लगातार नगर में समाज सेवा का काम करते रहते हैं। पिछले वर्ष भी एसपीएल का सफल आयोजन नगर में कराया था जिसमे सभी नगर के गणमान्य व क्रिकेट प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। सरधना प्रीमियम लीग का चेयरमैन बनने पर शाहवेज अंसारी ने कहा की सरधना तहसील में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, अगर एक अच्छा प्लेट फार्म उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा तो वह सरधना तहसील का नाम राष्टीय स्तर पर पहुंचा सकते हैं। उसी को देखते हुए सरधना प्रीमियर लीग का अयोजन किया जा रहा है। जिसमे सरधना क्रिकेट बोर्ड व सरधना प्रीमियर लीग की समस्त कमेटी इस अयोजन को सफल बनाने में जी जान से लगी हुई है। ओर समस्त  क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस लीग को लेकर बहुत उत्साह देखा जा रहा है। जिसमे लगभह 200 क्रिकेट प्लेयर ने अपना फॉर्म भरा है। आयोजक फ़रमान अंसारी व अफजाल मालिक ने बताया की 17 सितम्बर को सभी खिलाड़ियों का परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम मॉडल टाउन में रखा गया है। ओर 18 सभी टीमों का गठन किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts