क्षय रोग को काबू करने के लिए मिलकर सबकों करना होगा प्रयास 


मेरठ। विकास भवन सभागार में  राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन सांसद की अध्यक्षता में किया गया। सांसद ने कार्यशाला में जिले को क्षय रोग से मुक्त करने व आमजन को रोग के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। साथ ही 2025 तक जिले को रोग से मुक्त करने के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किया।

 उन्होंने कहा कि कोविड-१९ महामारी के कारण कई सरकारी काय्रक्रम  प्रभावित  हुए हैं। इस सबंध में   कुछ सार्वजनिक स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं  पर ध्यान देने और उसकी प्राथमिकता को बार-बार देाहराने की आवश्कता है। उन्होने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी के  देश से टीबी उन्मूलन करने विजन के रूप में ,हम प्राथमिकता के आधार पर राष्टï्रीय टीबी कार्यक्रम का हय  जिला स्तरीय पर्रामश कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। हम सामूहिक रूप से पूरेजिले  में टीबी मुक्त कराने की दिशा में  आगे  बढ गये  है। उन्होने कहा मेरठ दूसरे जनपदो से  भी टीबी के  उन्मूलन का रास्ता दिखएगा। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों से जिला  व ब्लॉक स्तर पर भी इसी प्रकार की बैठकों को करने से अपील  की। ताकि गुणवत्तापूर्ण टीबी सेवाएं सभी लाभार्थियों  तक और हर जगह असानी से  उपलब्ध हो। उन्होने यह भी सुझाव दिया कि डीएम दिशा बैठक  के दौरान चर्चा के  एंजेडा बिंदु के रूप में  टीबी को भी प्राथमिकता से शामिल करें। ताकि अन्य विभाग में टीबी उन्मूलन पर चर्चा होने की संभावना  प्रबलहो।  बैठक में डीएम केण् बालाजी ने कहा कि क्षय रोग को मिटाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। कार्यशाला में कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सीएमओ डा अखिलेश मोहन सहित तमाम संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment

Popular Posts