मेरठ ।आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद मेरठ में सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन को प्रभावी रूप से लागू किये जाने हेतु उनकी अध्यक्षता में एक 10 सदस्यीय मिलियन प्लस सिटी लेवल टास्कफोर्स का गठन किया गया है। गठित मिलियन प्लस सिटी लेवल टास्कफोर्स का उद्देश्य आमजन के सहयोग से प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना बनाना है।
उन्होने बताया कि 10 सदस्यीय मिलियन प्लस सिटी लेवल टास्कफोर्स में मण्डलायुक्त अध्यक्ष, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सदस्य तथा क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य संयोजक होंगे।
उन्होने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग समाप्त किये जाने हेतु गठित मिलियन प्लस सिटी लेवल टास्कफोर्स का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन नियमावली 2016 का प्रभावी क्रियान्वयन, प्लास्टिक वेस्ट के आंकलन व उसके निस्तारण, प्लास्टिक वेस्ट को कम करके उसे पुनः उपयोग में लाने व रिसाईकलिंग के संबंध में कार्यवाही करने, सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन के संबंध में जागरूक करने व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने, विभिन्न स्कूलो, कालेजो, विश्वविद्यालयों, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट कैडेटस, यूथ क्लब, ईको क्लब आदि के समन्वय के साथ प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना बनाना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts