सेंसेक्स की 833 अंकों की और निफ्टी की 246 अंकों की छलांग

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड तो बनाया ही, कई साइकोलॉजिकल बैरियर को भी तोड़ डाला। सेंसेक्स ने आज 833.55 अंक की जोरदार छलांग लगाई और 56,958.27 अंक तक पहुंच कर ऑल टाइम हाई का जोरदार रिकॉर्ड बनाया। वहीं निफ्टी ने 246.30 की मजबूती के साथ 16,951.50 अंक के स्तर पर पहुंच कर नया इतिहास रच डाला।

सेंसेक्स आज 1.36 फीसदी की मजबूती के साथ 56,889.76 अंक के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। इसी तरह निफ्टी ने भी 1.35 फीसदी की मजबूती के साथ 16,931.05 अंक के स्तर पर बंद होने में सफलता पाई। सेंसेक्स और निफ्टी का ये अभी तक का क्लोजिंग का भी सबसे ऊंचा स्तर है। ये भी बता दें कि सेंसेक्स पहली बार 56,800 अंक के स्तर के ऊपर बंद होने में सफल रहा है। वहीं निफ्टी भी पहली बार 16,900 अंक के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। हालांकि आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स को 57 हजार और निफ्टी को 17 हजार के बैरियर के पास पहुंचकर भी ठिठकना पड़ा। ये दोनों सूचकांक इन साइकोलॉजिकल बैरियर्स को तोड़ पाने में सफल नहीं हो सके।
बीएसई के सेंसेक्स ने आज सुबह 204.53 अंक की मजबूती के साथ 56,329.25 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स की ये शुरुआत ही ऑल टाइम हाई के स्तर पर थी। इसके पहले सेंसेक्स ने 25 अगस्त को 56,198.13 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन आज ओपनिंग में ही सेंसेक्स का पिछला रिकॉर्ड टूट गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts