मुबंई। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपनी तस्वीरों से चर्चा में रहती हैं। वेस्टर्न ड्रेस हो या ट्रेडिशनलए मौनी हमेशा अपने लुक से छाई रहती हैं। इस बार उन्होंने साड़ी में अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं।मौनी को साड़ी पहनना काफी पसंद है। उसमें भी वह उतनी ही ग्लैमरस दिखती हैं।तस्वीरों में मौनी हरे रंग की साड़ी में दिख रही हैं जिस पर गोल्डन कलर का वर्क है। 



ग्लैमरस लुक देने के लिए मौनी ने ब्लाउज नहीं पहना है और बैकलेस पोज दे रही हैं। उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़े इयररिंग्स पहने हैं। साथ ही आंखों का मेकअप डार्क रखा है।तस्वीरें शेयर करते हुए मौनी लिखती हैं कि काजल और ढेर सारा प्यार। बंगाली साड़ी गर्ल हमेशा।मौनी की ये तस्वीरें एक मैगजीन के लिए कराई गई फोटोशूट के दौरान की हैं।कुछ ही देर में उनकी इन तस्वीरों पर दो लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।तस्वीरों पर आशका गोराड़िया ने फायर का इमोजी पोस्ट किया। वहीं किश्वर मर्चेंट ने प्यार जताने वाला इमोजी पोस्ट किया। मौनी को सीरियल नागिन के लिए जाना जाता है। इसके साथ उन्हें सीरियल देवों के देव से भी काफी लोकप्रियता मिली। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts