- लगातार पांचवें दिन मिले 40 हजार से ज्यादा संक्रमित

नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में लगातार पांचवें दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हो रही है। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।
 केरल में दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। यहां एक दिन में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, इस राज्य में चार बच्चों की मौत हो गई है, कोरोना संक्रमण के बढ़ने से तीसरी लहर की आशंका बढ़ती जा रही है। कोरोना की पॉजिटिव दर बढ़ने पर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर देश में कोरोना के मामलों में इसी तरह इजाफा जारी रहा तो तीसरी लहर को आने से नहीं रोका जा सकता है। 
देश में कोरोना संक्रमण के मामले में सोमवार को मामूली गिरावट आई हैं। बीते 24 घंटे में 42 हजार नए पॉजिटिवि मरीज मिले हैं, जबकि 380 लोगों की मौत हुई। वहीं, 34,763  मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts