मेरठ। आंखें अनमोल हैं,  इनका विशेष ध्यान रखें  किसी मजबूरीवश या लापरवाही के कारण जो लोग अपनी आंखों का ध्यान नहीं रख पाते उनकी इस लापरवाही के कारण उनकी आंखों की रोशनी तक चली जाती है। किसी की आंखों की कम होती रोशनी का उपचार कराना बहुत बड़ा सेवा कार्य है। ऐसे लोगों की आंखों की देख भाल  केलिये लायन्स क्लब मेरठ भवानी ने बीड़ा उठाया है, जो सराहनीय है। उक्त  उदगार लायंस क्लब मेरठ भवानी के गाइडिंग लायन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन मनोज जैन ने लायन्स क्लब मेरठ भवानी द्वारा  पी एल शर्मा रोड़ स्थित सुप्रसिद्ध वासुदेवा ऑप्टिकल्स पर स्मृतिशेष ओम प्रकाश वासुदेवा ( पूर्व प्रधान भारती योग संस्थान उत्तर प्रदेश ) की स्मृति में निर्धन लोगों के लिये स्थायी प्रोजेक्ट  दृष्टि जांच केन्द्र में चश्मे वितरित करने के अवसर पर व्यक्त किये। ये जांच शिविर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक प्रतिदिन चलता है । यहां प्रतिदिन जरूतमंदों की नेत्रों की जांच की जाती है।
अगस्त माह में 16 लोगों को निःशुल्क चश्मे  वितरित किये गये। मुख्य अतिथि लायन मनोज जैन ने आगे कहा कि लायन्स क्लब मेरठ भवानी का यह सेवा कार्य बहुत सराहनीय है। इससे जरूरतमंदों की दुनिया रोशन होगी। विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन MJF लायन तरुण मेहरा ने क्लब के इस सेवा कार्य की सराहना की । मुख्यअतिथि ,विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन तरुण मेहरा का भोले शंकर का पटका पहनाकर स्वागत किया गया
इससे पूर्व कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत क्लब अध्यक्ष लायन लविन्द्र भूषण शर्मा ,सचिव लायन सतीश सज्जनहार, कार्यक्रम चेयर मैन डॉ. राजीव वासुदेवा, डॉ. आशीष वासुदेवा,  आदि ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts