नई दिल्ली (एजेंसी)।झमाझम बारिश ने दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत दिलाई। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बादल बरस रहे हैं। उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, इसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत कई राज्य शामिल हैं। इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र में भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 23 अगस्त तक भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया है। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदल रहा था कल शाम को हुई हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया था, लेकिन आज सुबह हुई तेज बारिश ने दिल्ली का तापमान कम कर दिया है। दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है। आज सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर में बारिश हो रही है। सुबह 5 बजे से यहां गरज के साथ बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। भारी बारिश से बढ़ी मुसीबत दिल्ली में कुछ घंटों की बारिश ने बीते करीब 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2009 के बाद यह पहली बार अगस्त महीने में एक दिन में इतनी बारिश हुई है। पिछले दो घंटे में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव के कारण गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है। दिल्ली के आईटीओ इलाके में सड़क पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ है।
No comments:
Post a Comment