छत्तीसगढ़
।  स्टेशन के पास भीख मांगकर गुजारा करने वाली महिला से जान पहचान बढ़ाकर युवती इलाज के बहाने सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) ले गई। वहां मौका पाकर महिला के सात माह के बच्चे को लेकर फरार हो गई। कोतवाली पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है।

           करगीरोड निवासी विशाखा शाह (20) अपने पति सफर शाह के साथ भीख मांगकर गुजर बसर करती है। दोनों रविवार को अपने सात माह के बच्चे हमजन शाह के साथ बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। शहर पहुंचने के दिन से ही ईशा नाम की करीब 21 वर्षीय युवती विशाखा से मिलने आने लगी। वह बच्चे के लिए खरीद कर बिस्कुट आदि देती थी। ऐसे में महिला को युवती पर भरोसा हो गया। बीते बुधवार को विशाखा ने ईशा को तबीयत खराब होने की बात कही। तब युवती ने सिम्स ले जाकर इलाज कराने कराने का भरोसा दिलाया।शुक्रवार की सुबह युवती स्कूटी में एक अन्य युवक के साथ पहुंची। युवती ने उसका परिचय अपने पति के रूप में कराया। इसके बाद बच्चे को लेकर तीनों सुबह नौ बजे सिम्स पहुंचे। युवती का पति दोनों को वहां छोड़कर चला गया। ओपीडी पहुंचने पर विशाखा बाथरूम जाने के लिए बच्चे को ईशा के पास छोड़कर चली गई। लौटने पर युवती और बच्चा गायब थे। आधा घंटे तक खोजने को बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चला। तब विशाखा ने सिम्स पुलिस चौकी जाकर इसकी जानकारी दी। पुलिस को भी तलाश करने पर बच्चे व युवती का कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। फुटेज में युवती बच्चे को ले जाती हुई नजर आई। युवती ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। इसकी सूचना सिम्स प्रबंधन के साथ सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आ गई है। बच्चे की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts