मिशन शक्ति के तीसरे चरण में घर-घर जाकर लिये जाएंगे आवेदन

कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर लगेगी रोक

 


मेरठ, 16 अगस्त 2021। समाज में प्रचलित कुछ कुरीतियों व भेदभाव के चलते ही कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच के मामले आज भी देखने को मिल जाते हैं । इन्हीं प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण बहुत सी बालिकाएं, महिलाएं संरक्षण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। इन्हीं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री  कन्या सुमंगला योजना  के तहत कोई लाभार्थी छूट न जाए, मिशन शक्ति के तीसरे चरण में घर-घर जाकर आवेदन लिये जाएंगे।

जिला प्रोबेशन अधिकार शत्रुघन कन्नौजिया ने बताया-बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना प्रदेश में चलायी जा रही है। इसके तहत जिले में 3400 नये लाभार्थियों का पंजीकरण कराकर 21 अगस्त को लखनऊ से वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री द्वारा उनके खातों में आर्थिक लाभ प्रदान करने का लक्ष्य है । उन्होंने बताया अभी तक जिले से 11 हजार आवेदन आ चुके है, जिसकी जांच पडताल की जा रही है। इसमें काफी आवेदन ऐसे भी हैं जिन्हें पहले लाभ मिल चुका है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया - मिशन शक्ति अभियान के तहत घर-घर जाकर कन्याओं को चिन्हित करके उनका फार्म भरवाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग समेत कई  टीमें लगाई गई हैं। इसमें कोई पात्र लाभार्थी छूट न जाए इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ विकास के नए अवसर प्रदान करने के लिए यह योजना आरंभ की गई है। इसके फलस्वरूप जहां एक तरफ कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों की रोकथाम के प्रयासों को बल मिलेगा वहीं दूसरी ओर बालिकाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसरों की ओर बढऩे का अवसर प्राप्त होगा।

कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता

जिन बालिकाओं का जन्म पहली अप्रैल 2019 के पश्चात् हुआ हो, उनको 2000 रुपये एकमुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा। इसके अलावा वह बालिकायें सम्मिलित होंगी। जिनका एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म पहली अप्रैल 2018 से पूर्व न हुआ हो, को 1000 रुपये  एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वह बालिकायें सम्मिलित होंगी, जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो। उनको 2000 रुपये एक मुश्त धनराशि दी जाएगी। चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान जिन्होंने छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो, उनको 2000 रुपये एक मुश्त धनराशि मिलेगी। इसी तरह चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान जिन्होंने नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो, उनको 3000 रुपये एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा। वह सभी बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो, उनको 5000 रुपये एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts