कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा, स्वस्थ नागरिक ही हमारे देश की वास्तविक शक्ति

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर युवा कार्यक्रम और खेलकूद मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा निर्देशित तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रवर्तित आजादी का अमृत महोत्सवः रन फाॅर इंडिया का आयोजन काॅलेज आॅफ एजुकेशन के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर में किया गया। फिटनेस की डोजः आधा घंटा रोज की थीम पर आयोजित दौड़ के माध्यम से नागरिको को शारीरिक रूप से और अधिक फिट होने के लिए प्रेरित किया गया।
रन फाॅर इंडिया का शुभारंभ  कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और स्वस्थ नागरिक  ही अपने परिवार की सभी जिम्मेदारी निभाने से लेकर समाज एवं देश का कुशलता पूर्वक नेतृत्व कर सकता है स यहां छात्र-छात्राओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के लिये सभी प्रकार की खेल सुविधाएं दी जाती हैं। आजादी के अमृत महोत्सव में देश के नागरिकों द्वारा प्रतिभाग कराकर सशक्त व स्वस्थ्य राष्ट्र का संदेश देने की कल्पना को मूर्त रूप देने के लिये कुलाधिपति ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।  
कुलपति प्रो. एचएस सिंह ने कहा, देश नागरिको को शारीरिक रूप से और अधिक फिट होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 13 अगस्त से 02 अक्टूबर तक फिट इंडिया रन 02 को सम्पादित करने हेतु निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना बेहद आवश्यक है और इसके लिये नियमित रूप से दौड़ लगाना बेहद महत्वपूर्ण है। हमंें व्यायाम और दौड़ को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिये। कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के बाद रन फाॅर इंडिया का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मियों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. टीएस ईश्वरी, प्रति कुलपति डा. सतीश बंसल, रजिस्ट्रार डाॅ. अशोक कुमार, संकाय अध्यक्ष डाॅ. मंजू गुप्ता, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डा. संदीप कुमार डाॅ. भानु प्रताप, डाॅ. एके चैहान, आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts