मेरठ।मेरठ.हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज लोकसभा में नियम 377 के तहत मेरठ में आयकर विभाग के खाली पड़े मकानों का समुचित उपयोग किये जाने की मांग की। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित एल.ब्लॉक में 62 मकान खाली पड़े हुए हैं जो आयकर विभाग की संपत्ति हैं। प्रत्येक मकान 104 वर्ग मीटर में बना हुआ है तथा खराब हालत होने के बावजूद एक मकान का बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रूपये है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि उपरोक्त मकानों में आयकर विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गत 25-30 वर्षों से नहीं रह रहा है। उक्त मकानों की हालत अत्यंत जर्जर है। इनके दरवाजे, खिड़कियाँ व जाली इत्यादि चोर उखाडकर ले गए हैं तथा इनमे घास.फूस व पौधे उगे हुए हैं। ये मकान शराब पीना, नशा करना, जुआ खेलना तथा अन्य अनैतिक कार्यों का अड्डा बन गए हैं। कुल मिलाकर महानगरीय सीमा में विद्यमान यह बहुमूल्य परिसंपत्ति विभाग की उपेक्षा एवं लापरवाही के कारण बेकार पड़ी हुई है।सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि इस प्रकार की परिसंपत्तियों की समुचित व्यवस्था-उपयोग किये जाने की व्यवस्था करने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment