मेरठ।  रैपिड रेल परियोजना का कार्य दिल्ली रोड पर तीव्र गति से चल रहा है। जिसके चलते दिल्ली से मेरठ आ रहे यात्रियों की जेब पर रोडवेज ने 10 रुपये का बोझ और डाल दिया है। अब दिल्ली से मेरठ आने वाले यात्रियों को दस रूपये अतिरिक्त देना होगा। बता दे कि रैपिड रेल परियोजना का कार्य दिल्ली रोड पर तीव्र गति से चल रहा है। जिसके चलते दिल्ली से मेरठ की ओर की ओर आने वाली रोडवेज की बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था। जिसमें अब रोडवेज की बसें बाईपास से होते हुए रोहटा रोड या फिर कंकरखेडा होते हुए रोडवेज बस स्टैंड पहुंचेगी। जिससे बसों को करीब 10 किमी का अति​रिक्त सफर करना होगा। वहीं छावनी का टोल टैक्स अलग से देना होना। इसी के चलते रोडवेज ने यात्री किराए में बढ़ोत्तरी की है। ये बढ़ोत्तरी गाजियाबाद या दिल्ली से आने वाली बसों के यात्रियों से की जाएगी। 

रैपिड रेल का काम चलने के चलते दिल्ली की ओर से आने वाली बसों और भारी वाहनों का दिल्ली रोड से शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। फिलहाल रोडवेज की बसें एनएच-58 से होकर रोहटा रोड से जलीकोठी होकर भैसाली अड़्डे तक पहुंच रही हैं।
अब इन बसों को प्रशासनिक आदेशानुसार वाया कंकरखेड़ा लाना होगा। इसके चलते दिल्ली से आने वाली बसों को भैसाली अड्डे तक पहुंचने में करीब 10 किलोमीटर ज्यादा सफर करना होगा। इसके चलते रोडवेज पर किराया बढ़ाने का दबाव बढ़ रहा है। मेरठ रीजन के आरएम केके शर्मा का कहना है विभाग ने रूट का सर्वे कराकर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी गई थी। जहां से अब किराए में बढ़ोत्तरी की स्वीकृति मिल चुकी है। अब दिल्ली, कौशांबी, गाजियाबाद आदि से आने वाली बसों से 10 रुपये अतिरिक्त किराया वसूला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts