स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडियों का राष्टï्रीय  प्रतियोगिता केचयन 
 

मेरठ ,परीक्षितगढ़।आजमगढ़ में 15से 15 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिग प्रतियोगिता में मेरठ के परीक्षितगढ की टीम ने 10 स्वर्ण पदक दो रजत पदक व पांच कॉस्य पदक जीत कर विरोधी टीमों के  समक्ष अपने को लोहा मनवाया। वही प्रतियागिता में  स्वर्ण पदक हासिल  करने वाले खिलाडियों का चयन  पुणे में आयोजित होने वाली राष्टï्रीय प्रतियोगिता  के लिये चयन हो गया है। प्रदेश के बॉक्सिंग के अध्यक्ष नसीरूददीन ने विजेताओं का मेडल पहनाकर सम्मानित किया।    
 टीम के कोच आजाद खान ने बताया कि 15 अगस्त से 17 अगस्त तक मेरठ किक बॉक्सिंग टीम ने आजमगढ़ में संपन्न हुई 10 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2021 में हिस्सा लिया ।प्रतियोगिता पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई । जिसमें प्रदेश की लगभग 22 टीमों ने हिस्सा लिया।  वाको डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन मेरठ की परीक्षित किकबॉक्सिंग एकडेमी द्वारा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया।  जिसमें अली अहमद खान, आदिल, वंशिका, ऋषभ, वंश,  लविश अधाना, आन्या वर्मा, हर्ष कौशिक, प्रियांशी त्यागी, आदित्य, ने गोल्ड मेडल जीते वहीं दो रजत पदक  बादल, प्रियांशु त्यागी ने जीते।  अक्षरा कौशिक, देवकांत शर्मा, हिमांशु शर्मा, शुभ अवंतिका ने कांस्य पदक जीतकर  मेरठ  का नाम रोशन कियारे। कोच मोहम्मद आजाद खान ने बताया स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन पुणे में होने वाली प्रतियोगिता के लिए हो गया है। 
 वाको डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष व कोच वसीम अहमद ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि अब हमारा अगला लक्ष्य नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतना है।उत्तर प्रदेश की बॉक्सिंग के अध्यक्ष नसीरुद्दीन ने खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts