मेरठ। सीबीएसई  शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं  की परीक्षा परिणाम में सेंट जेवियर्स वल्र्ड स्कूल की छात्राओं ने उत्कृष्टï  प्रदर्शन करते हुए  शानदार सफलता प्राप्त कीहै। दिव्याशंी चौधरी ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथ्ज्ञम अपर्णा यादव ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व अंजली जैन ने 96.6 प्रतिशतअंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।  विद्यालय का परीक्षा  परिणाम शत प्रतिशत रहा है। छात्राओं  के उत्कृष्टï प्रदर्शन के  बाद प्रशासन गदगद है। इस अवसर पर निदेशक डा. विशाल जैन,सीईओ विनीता जैन ,एकेडेमिक डायरेक्टरी नाजिश जमाली एवं प्रधानाचार्य  पारोमिता दास उकील ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया है। 


परीक्षा परिणाम में छाए शांतिनिकेतन विद्यापीठ के मेधावी छात्र

 मेरठ।  सीबीएसई कक्षा 10 का परिणाम घोषित होते  ही शांति निकेतन विद्यापीठ में हर्षोउल्लास  का वातावरण छा गया और सभी उमंग में झूम उठे।  पिछले  वर्ष़ो की भांति ही इस वर्ष भी शांति निकेतन विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम शत.प्रतिशत  रहा है। निम्न विद्यार्थियों के प्राप्तांक उच्च श्रेणी में रहे ।  धु्रव सारन ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त  कर प्रथम भविष्य कुमार प्रखर ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा  व दिव्यांकाराणा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त  किया। स्कूल के निदेशक डा. विशाल जैन व प्रधानाचार्य विभा गुप्ता ने छात्रों  की सफलता पर उनके उज्लवल  भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया है।      

No comments:

Post a Comment

Popular Posts