आरोपी अस्पताल मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


मेरठ। अपने आप को टीम मोदी यूथ ब्रिगेड का अध्यक्ष बताने वाले अस्पताल मालिक ने अस्पताल में ही काम करने वाली युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। अस्पताल मालिक ने युवती को साफ-सफाई के बहाने आपरेशन थियेटर में बुलाया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। युवती किसी तरह से वहां से बाहर निकली और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। मौेके पर पहुंचे परिजन युवती को लेकर सीधे थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने छानबीन के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला थाना नौचंदी क्षेत्र का है। सेक्टर छह स्थित एक अस्पताल में खरखौदा क्षेत्र निवासी युवती रिसेप्शन पर काम करती है। युवती का आरोप है कि अस्पताल का मालिक ब्रिजेश यादव उससे पिछले कई दिनों से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था। सुबह करीब 9:15 बजे जब वह अस्पताल पहुंची तो इसी दौरान अस्पताल मालिक ब्रिजेश यादव ने उसे ओटी यानी ऑपरेशन थियेटर में साफ सफाई के बहाने बुलाया और अश्लीलता की। इसके बाद विरोध किया तो रेप का प्रयास किया गया।
युवती ने बताया कि अपने साथी कर्मचारियों और परिजनों को सूचना दी। युवती ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नौचंदी पुलिस ने ब्रिजेश यादव को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। खुलासा हुआ कि ब्रिजेश यादव खुद को टीम मोदी यूथ ब्रिगेड का पश्चिम उत्तरप्रदेश का अध्यक्ष बताता है। पुलिस को उसके कार्यालय से इस संबंध में कुछ फोटो, आईकार्ड, विजिटिंग कार्ड और बाकी सामान मिला है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts