मेरठ।मार्च में कोरोना संक्रमण के बाद स्थगित हुई चौधरी चरण सिंह विवि की मुख्य परीक्षाएं गुरुवार को फिर से शुरू हो गईं। 220 केंद्रों पर हो रही स्नातक रेगुलर-प्राइवेट द्वितीय एवं अंतिम वर्ष और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू हुई हैं जबकि यूजी-पीजी फाइनल सेमेस्टर के पेपर शुरू हुए। केंद्रों पर स्टूडेंट की बिना मास्क एंट्री नहीं हो रही है। केंद्रों पर मेन गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग करके करके स्टूडेन्ट को केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है। विवि में तीन लाख 77 हज़ार स्टूडेंट को पेपर देने हैं। चार पालियों में पेपर डेढ़-डेढ़ घण्टे के होंगे। स्टूडेंट को वार्षिक परीक्षा में कोई एक पेपर कोड की परीक्षा देनी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts