अलवर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार बिना शर्त बातचीत नहीं करती, तब किसान दिल्ली नहीं छोड़ेंगे।
टिकैत ने आज बहरोड़ में ई-बाइक शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सभी जगह किसान आंदोलन जारी रहेगा। टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा था कि हम स्वामी नाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करेंगे। लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया। केंद्र की सरकार भाजपा की नहीं है बल्कि मोदी सरकार है। जिसे कंपनियां चला रही हैं।
चुनाव लड़ने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि हम कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही किसी राजनीतिक पार्टी के दल में शामिल होंगे। केंद्र में जो भी पार्टी सत्ता में आएगी और गलत काम करेगी, हम उसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि एक व्हिप जारी किया है। जिसमें सांसद किसानों की आवाज को संसद में उठाएंगे और जिस सांसद ने आवाज नहीं उठाई, उसके क्षेत्र में किसान विरोध करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts