मेरठ। प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत उमालोक ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से कालेज परिसर के साथ ही भटीपुरा क्षेत्र में कई जगह पौधारोपण कराया गया।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डा. आलोक भटनागर ने कहा कि पौधारोपण के बाद सभी लोगों को इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। संस्थान की ओर से भटीपुरा और गढ़रोड क्षेत्र के कई स्थानों पर तकरीबन एक हजार से अधिक पौधों का रोपण कराया गया। साथ ही आस-पास रहने वालों को इनकी देख-रेख की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
डा. लता शर्मा ने बताया कि प्रबंधन की ओर से जारी यह पौधारोपण आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं, ताकि वहां भी पौधोरोपण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हमने आक्सीजन का संकट महसूस कर लिया है। पेड़ों से हमें प्राकृतिक आक्सीन मिलती है। लिहाजा हमें प्रकृति की ओर लौटना होगा और अधिक से अधिक पौधोरोपण कर शहर को हरा-भरा बनाना होगा।
पौधारोपण अभियान में उमारोक ग्रुप के चेयरमैन डा. आलोक भटनागर, डाइरेक्टर अभिनव भटनागर, सचिव अंकित गुप्ता के अलावा उमालोक नर्सिंग कालेज और एजुकेशन विभाग के प्राचार्य और स्टाफ के सभी शैक्षिक और गैरशैक्षिक सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment