मेरठ : हार्वेस्ट गोल्ड बेकरी फ़ूड ब्रांड की स्थापना के 28 साल बाद कंपनी ने अपने नए लोगो और पैकेजिंग को लांच करने के बारे में घोषणा की है। लोगो और पैकेजिंग में किये गए इस बदलाव का उद्देश्य ब्रांड को मशहूर और मजबूत बनाना है। ब्रांड की नई आकृति में शेफ की ताजा बेक्ड उत्पादों को दिखाने वाली तस्वीर को नहीं रखा जायेगा इसके स्थान पर एक नया उगते सूरज वाला लोगो दिखेगा।
हार्वेस्ट गोल्ड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राज कंवर सिंह ने इस रूपान्तर पर अपनी राय रखते हुए कहा, “हार्वेस्ट गोल्ड का नया लोगो पूरी तरह से भारतीय है। यह इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है कि हमारे दर्शक हर दिन ज्यादा  मुक़्तलिफ़ (विविध) होते जा रहे हैं। नया लोगो युवा और जोशीले भारत की जीवंत और गतिशील भावना को प्रदर्शित करता है। नए लोगो में नज़र आने वाला सूर्य ऊर्जा और फिर से समर्पित होने की आशा को दर्शाता है। यही वे भावनाएं है जो लोगों को हर दिन को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करती है।“
कंपनी की नई पैकेजिंग पैकेट के फ्रंट पैनल में कई बदलाव किये गए है। हर वैरिएंट में एक व्यक्तिगत (पर्सनालाइज्ड) कॉल-आउट, एक चौड़ी लाल पट्टी, नए जमाने के फॉन्ट का उपयोग, उत्पाद के प्रकार को बेहतर तरीके से दर्शाते हुए और लोगो को पैकेट की सील से परे लगाया गया है। 9 जुलाई से नया डिजाइन हार्वेस्ट गोल्ड के सभी उत्पादों के साथ-साथ दुकानों, वाहनों और सामान के रैक्स पर भी दिखाई देगा।
कंपनी के नए रूप का उद्देश्य बाजार में अपनी पहले से ही मजबूत उपस्थिति को ओर मजबूत करना है। आरामदायक पीला और नीला रंग जीवन के प्रति अपने आशावादी दृष्टिकोण को दर्शाते हैं और वहीँ इसमें दर्शाए गए लाल रंग से छोटी चीजों में खुशी ढूढ़ने का संदेश मिलता हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts