विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली


नोएडा,11 जुलाई 2021। जनपद में रविवार (11 जुलाई) को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का भी आगाज हुआ। यह पखवाड़ा 24 जुलाई तक चलेगा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी के निर्देशन में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख पर जनपद स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डा. भारत भूषण ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिसरख क्षेत्र में भ्रमण के बाद सीएचसी पर रैली का समापन हुआ।



 जनपद के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रैली निकाली गयी। बिसरख में आयोजित रैली में सीएचसी प्रभारी डा. सचिन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजीत कुमार, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अभिषेक कुमार, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सत्यार्थ प्रकाश, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डा. भारत भूषण ने कहा कि खुशहाल समाज के लिए परिवार का नियोजित होना बहुत जरूरी है। दो बच्चों के बीच सुरक्षित अंतर रखने से मां-बच्चे दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की थीम है-‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’ । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने बताया 11 से 24 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के निशुल्क साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पखवाड़े  के लिए आशा, आशा संगिनी, एएनएम, ‌कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम), ब्लॉक प्रोसेस मैनेजर (बीपीएम), हेल्थ एजुकेशन आफिसर (एचईओ) और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  दंपति संपर्क पखवाड़े के दौरान पंजीकृत इच्छुक लाभार्थियों को उनकी इच्छा के मुताबिक परिवार नियोजन की सेवाएं - महिला/पुरुष नसबंदी, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, आईयूसीडी या पीपीआईयूसीडी उपलब्ध कराई जाएंगी।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts