मेरठ। ज़िला व महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ ने सँयुक्त रूप से पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ़ मेरठ में साकेत पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल की कीमतों को कम करने हेतु "राज्यव्यापी विशाल हस्ताक्षर अभियान" के हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व सरकार के विरुद रोष प्रकट किया। यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के आह्वान पर जिला एवं महानगर कॉंग्रेस के तत्वाधान में पेट्रोल व डीजल की कीमतों के विरोध में पूरे यूपी में पेट्रोल पंप पर इस तरह का धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कांग्रेस का आरोप है कि जो लोग स्कूटर, मोटरसाईकिल आदि से अपने रोजगार आदि कार्यो को करते हैं उनके सामने कठिनाइयों का अंबार लग गया है। पेट्रोल की कीमत वृद्धि से घर का बजट बुरी तरह से बिगड़ गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट में लोगों का व्यापार,रोजगार लगभग पूरी तरह बर्बाद हो गया है।गरीब,नौजवान,प्राइवेट नौकरी पेशा,मध्यम वर्ग पर आर्थिक संकट है। ऐसे में बीजेपी सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर बहुत टैक्स कमा रही है। ईंधन की बढ़ती कीमतों से दैनिक वस्तुओं के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है जिससे आम आदमी को महंगाई की दोहरी मार सहन करनी पड़ रही है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है । जिसके कारण स्वास्थ्य ख़र्च में कटौती करनी पड़ रही है। जंबो मंत्रिमंडल से सरकारी खर्च बढ़ा है जबकि सरकार मिनिमम गवर्नमेंट का नारा देती रही है। कांग्रेस नेता अभिमन्यु त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले सात सालों से पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर लाखो करोड़ कमा रही है।एक्साइज ड्यूटी से केंद्र सरकार की 68% कमाई बढ़ी है। सरकार ने पेट्रोल व डीजल को ही कमाई का प्रमुख साधन बना लिया है। हमारा देश कृषि प्रधान है ऐसे में किसानों को भी भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने अंतराष्ट्रीय कीमतों में कमी के बावजूद आम लोगो के लिए पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम नहीं की हैं जबकि सरकार जब विपक्ष में थी तो यही लोग कम कीमतें कम करने का वादा करती थी लेकिन आज कोई न कोई नया बहाना बनाती है। कोरोना व पेट्रोल डीजल की महँगाई ने आम भारतीयों की आर्थिक कमर तोड़ के रख दी है जिसका मुख्य कारण सरकार है। उन्होंने कहा कि "राज्यव्यापी विशाल हस्ताक्षर अभियान" लोगों की जनाकांक्षाओं का प्रतीक है। सरकार को पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए जिससे लोगों को राहत मिल सके। कांग्रेस के सभी संगठनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई और अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक, प0 यूपी दलित कांग्रेस के अध्यक्ष योगी जाटव,महानगर कांग्रेस , रोबिन नाथ गोलू, नफीस सैफ़ी,योगराज,राकेश कुशवाहा,राजीव कुमार राठी, पवन थापा,कपिल शर्मा, नरेश खोड़ावाल, अनिल शर्मा ,मनीष रॉय रहे।
No comments:
Post a Comment