वर्ष 2021 में अब तक डेंगू-मलेरिया का एक भी मामला नहीं आया सामने : जिला मलेरिया अधिकारी
कोविड के दौरान साफ-सफाई की आदत से डेंगू हुआ काबू
नोएडा, 15 जुलाई 2021। बरसात का मौसम शुरू हो गया है। इस समय डेंगू-मलेरिया के मच्छरों का पनपना शुरू हो जाता है। इसलिए सावधानी जरूरी है। अपने घर व घर के आस-पास साफ-सफाई रखें और मच्छरों को पनपने से रोकें। यह बात जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने कही है। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के दौरान साफ-सफाई के प्रति अपनाए गये व्यवहार से जनपद में इस वर्ष 2021 में अब तक डेंगू-मलेरिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार पिछले चार वर्षों में डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है।
बता दें कि वर्ष 2019 के मुकाबले वर्ष 2020 में भी डेंगू और मलेरिया के मामलों में कमी दर्ज की गयी थी, वहीं वर्ष 2021 में अब तक (14 जुलाई) मलेरिया और डेंगू का एक भी मामला नहीं आया है। जिला मलेरिया अधिकारी इसका श्रेय लोगों में साफ-सफाई के प्रति आयी जागरूकता को देते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि साफ-सफाई की आदत बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी मच्छरों को पनपने से रोकें और डेंगू- मलेरिया से बचें। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया डेंगू का मच्छर एडीज इजिप्टी रुके हुए और बहुत साफ पानी में पैदा होता है। मादा मच्छर केवल दस मिली लीटर रुके हुए साफ पानी में अड्डे दे सकती है। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि घर में किसी भी पात्र यहां तक कि कटोरी में भी कई दिन तक पानी इकट्ठा न रहने पाए ।
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया अगस्त माह से मुख्य रूप से डेंगू का संचरण काल शुरू हो जाता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि मानव निर्मित कंटेनर में एक हफ्ते से ज्यादा स्वच्छ पानी एकत्र न रहे। थर्माकोल के बर्तनों को तोड़ कर फेंके। कूलर की भी हर हफ्ते सफाई करें।
उन्होंने बताया डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए अपने कार्य स्थल व घर को मच्छर रहित करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया डेंगू का मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ता है। वह ज्यादा से ज्यादा ढाई फुट की ऊंचाई तक उड़ पाता है। इसलिए अगस्त से नवम्बर माह तक पूरी बाजू की कमीज, पैंट व मौजे पहनें। बच्चों को मच्छर दानी में सुलाएं।
चिकित्सक को दिखाएं अपने आप न करें इलाज
डेंगू में बुखार आने पर अपने आप किसी भी दवा का सेवन न करें, लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें और जांच कराएं। गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (जिम्स), जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू की जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
जनपद में डेंगू की स्थिति
वर्ष जांच पॉजिटिव
2018 300 28
2019 628 40
2020 333 28
2021- इस वर्ष 14 जुलाई तक कोई भी संभावित मरीज नहीं आया
जनपद में मलेरिया की स्थिति
वर्ष जांच पॉजिटिव
2018 63419 434
2019 72568 424
2020 51350 27
2021 (14 जुलाई) 21149 0
No comments:
Post a Comment