महिला और उसकी पुत्री से की अभदता                                

मेरठ।  सेंट्रल मार्किट के चौकी इंचार्ज का व्यवाहार  किसी के लिए गरम तो किसी के लिए नरम है। उनके क्षेत्र में अगर कोई दूकान खुल रही है या सब्जी ,फल,चाट ,या आइसक्रीम का ठेला लग रहा है। और अगर गलती से इनमे से किसी ने चौकी इंचार्ज को सामान फ्री में नहीं दिया या इनकी बात नहीं मानी तो चौकी इंचार्ज उनका जीना दुश्वार कर देंगे। ताजा मामला जानकारी में आया है कि शास्त्री नगर का रहने   प्रेम  नामक युवक सुबह ई रिक्शा चलाता है और शाम को अपनी पत्नी के साथ सेंट्रल मार्किट में आइसक्रीम का ठेला  लगाकर जैसे तैसे अपना परिवार पाल रहा है प्रेम की पत्नी नीलम  ने आरोप लगाते हुए कहा है कि क्षेत्र के दरोगा राजकुमार गौतम उनसे फ्री में आइसक्रीम ले जाते है। रविवार को उनका ठेला आया ही था कि दरोगा साहब उनके ठेले पर आये  और आइसक्रीम की मांग की राजू की पत्नी ने कहा साहब अभी आये है थोड़ी देर बाद मंगवा लेना तो दरोगा जी का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुँच गया और उन्होंने लोकडाउन की बात कह वहा से ठेला हटाने को कहा। महिला ने कहा साहब और भी तो ठेले लग रहे है तो दरोगा जी अपना आपा खो बैठे और महिला से अभद्र्ता करने लगे पीड़ित महिला के गले पर भी चोट के निशान दिख रहे है  बावजूद इसके थानाध्यक्ष प्रेम चंद शर्मा का कहना है कि आरोप निराधार है उन्होंने मामले की जांच की है साप्ताहिक बंदी में ठेला लगाने को मना  करने पर आरोप लगाए जा रहे है।    पीड़ित महिला का कहना है दरोगा जी ने मेरे और नेरी बेटी के साथ गाली गलोच तक की है थाने से न्याय नहीं मिला हम कप्तान साहब के यहाँ न्याय की गुहार लगाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts