नई दिल्ली । महंगाई की पिच पर आजकल पेट्रोल-डीजल की बैटिंग से आम आदमी के पसीने निकाल रहे हैं। पेट्रोल राजस्थान में 111 पर नाबाद है तो डीजल भी 100 के पार डटा हुआ है। देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के पार हो चुका है। हालांकि, आज पेट्रोल-डीजल दोनों शांत हैं। 4 मई के बाद पेट्रोल 9.54 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल में 8.57 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
आज पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में बीच थोड़ी सी राहतभरी खबर है। आज सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। एक दिन पहले सोमवार को पेट्रोल की कीमतोंमें 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी की, लेकिन डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इससे पहले रविवार को भी पेट्रोल में 35 पैसे की तेज बढ़ोतरी हुई थी जबकि डीजल में महज 18 पैसे की। इससे पहले शुक्रवार को भी सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। दिल्ली में मंगलवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 99.86 रुपये प्रति लीटर पर है, वहीं डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर स्थिर है।
भारत ने गुयाना से 10 लाख बैरल कच्चा तेल खरीदा
भारत ने पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद में विविधीकरण लाते हुये गुयाना से 10 लाख बैरल 'लीज़ा लाइट स्वीट कच्चे तेल की पहली खरीद की है।  दक्षिण अमेरिका के इस देश में स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा कि यह खेप 'इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के लिए लिजा डेस्टनी एफपीएसओ से उठाई गई है और इससे दोनों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों का पता चलता है। भारत ज्यादातर तेल खाड़ी देशों से ही खरीदता है। अनुमान है गुयाना से कच्चे तेल की यह खेप पारादीप बंदरगाह पर 6 अगस्त को पहुंच जायेगी। 
उच्चायोग ने कहा कि कच्चे तेल की यह खरीद भारत और गुयाना के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग को परिलक्षित करता है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts