बंदरों के झुंड से महिला को बचाने वाले डुग्गू को किया सम्मानित

मेरठ। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज मेरठ में करोडों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। डिप्टी सीएम ने मेरठ की धरती से आज विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज भी कर दिया। उन्होंने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल के आवास पर पहुंचे। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के घर पहुंचने पर डिप्टी सीएम का स्वागत वरिष्ठ समाजसेवी नवीन प्रधान ने उनका फूलमालाओं से किया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल के घर डिप्टी सीएम करीब 30 मिनट रूके। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीत्र उपाध्यक्ष से पश्चिमी क्षेत्र के राजनीतिक मिजाज को जाना। डिप्टी सीएम ने इस डुग्गू को सम्मानित किया। उन्होंने डुग्गू के बहादुरी की प्रशंसा की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि डुग्गू ने इतनी कम उम्र में जिस बहादुरी के साथ बंदरों के झुंड से वृद्धा को बचाया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि डुग्गू बच्चों के लिए एक मिसाल है। वहीं डुग्गूू ने अपनी कॉलोनी में बंदरों की समस्या को डिप्टी सीएम के सामने रखा। जिसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने समाधान का आश्वासन दिया। केशव प्रसाद मौर्या ने इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के परिजनों का हालचाल जाना।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts