मेरठ। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा कॉविड के बाद खेलों इंडिया कैंप की शुरुआत की गई है। यह कैंप जयनारायण यूथ सेंटर बेंगलुरु में लगाया जाएगा। कैंप के लिए मेरठ से 2 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
कैंप में मेरठ से पुरुष वर्ग में आभास गुलाटी व महिला वर्ग में रीमा बालियान का चयन किया गया। वहीं एशिया महिला चैंपियनशिप के अभ्यास कैंप के लिए भी मेरठ के एक खिलाड़ी का चयन किया गया है। यह चैंपियनशिप अक्तूबर में जॉर्डन में खेली जाएगी। कैंप में मेरठ से छवि तोमर का चयन किया गया है। संघ अध्यक्ष सौरभ जैन, उपाध्यक्ष विक्रमजीत शास्त्री, संजय सिरोही, चंद्रहास यादव, मिर्जा शहबाज बैग ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment