तेलंगाना सरकार ने दिया युवा रचनाकार सम्मान

हैदराबाद। तेलंगाना हिन्दी अकादमी, तेलंगाना सरकार ने प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा ‘उरतृप्त’ को नवयुवा रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया। तेलंगाना हिन्दी अकादमी, तेलंगाना सरकार के निदेशक डॉ. घनश्याम ने उन्हें यह सम्मान उनकी प्रसिद्ध व्यंग्य रचना – एक तिनका इक्यावन आँखें के लिए दिया।

डॉ. मिश्रा व्यंग्य विधा इतिहास के वीकिपीडिया में वर्तमान लेखकों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने अब तक दस से अधिक पुस्तकों की रचना तथा संपादन किया है। साथ ही देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में नियमित रूप से व्यंग्य लेख लिख रहे हैं। तेलंगाना सरकार की प्रथम, द्वितीय भाषा तथा गैरभाषी 50 से अधिक पुस्तकों में बतौर लेखक, अनुवादक, समन्वयक तथा संपादक के रूप में सेवाएँ दे चुके हैं।
इनके अतिरिक्त तेलंगाना से हिंदी भाषा के लेखक के रूप में एनसीईआरटी तथा सीआईटी में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts