बेवजह दिल लगाना गलत बात है।
दिल किसी का दुखाना गलत बात है।
दोस्त हो या के हो दिल अजीज आपका,
बिन बुलाए ही जाना गलत बात है।
सच तो सच है कभी भी ये छुपता नहीं,
झूठ से सच छिपाना गलत बात है।
जिस जगह जाना औकात की बात हो,
उस गली आना जाना गलत बात है।
बज़्म हो गम की या बेबसी की घड़ी,

फिर वहां मुस्कुराना गलत बात है।

प्यार करते हैं तो घर बसा लीजिए

प्यार में घर जलाना गलत बात है।
गर हो दुश्मन तो खुलकर करो दुश्मनी,
यूं मुखौटे लगाना गलत बात है।
कुछ भी हासिल करो, अपने दम पर करो,
बाप का धन लुटाना गलत बात है।
इतना ऊंचा उठो, लोग चर्चा करें,
खुद का वैभव गिनाना गलत बात है।
दे सको तो दिलों को खुशी भेंट दो,
हां, किसी को रुलाना गलत बात है।
- गुंजा गुप्ता 'गुनगुन '
 मऊ, (उत्तर प्रदेश)

No comments:

Post a Comment

Popular Posts