लघु उद्योग भारती ने चीफ इंजीनियर को सौंपा ज्ञापन

जालन्धर। लघु उद्योग भारती, पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द धूमल, राष्ट्रीय विद्युत समिति के संयोजक विजय तलवाड़, प्रदेश विद्युत समिति के संयोजक विक्रान्त शर्मा के नेतृत्व में उद्योगों के लिए सप्ताह में 4 दिन बंद रखने तथा अघोषित बिजली कटों से हो रही परेशानी से निजात दिलाने को एक ज्ञापन नार्थ जोन के चीफ इंजीनियर जैनेन्द्र दानिया को दिया।

इस दौरान विभिन्न बिजली संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की गई । जिसका श्री दानिया ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। ज्ञापन देने वालों में जालंधर के अध्यक्ष विवेक राठौर, खेल व चमड़ा इकाई के अध्यक्ष अरविन्द राणा, महिला इकाई की अध्यक्ष चेतना भगत, लघु उद्योग भारती पंजाब के संयुक्त महासचिव विशाल दादा, अमित कत्याल, उत्तम चड्डा, शैली भगत, विक्की तलवार व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।
बिना करंट की बिजली से डूब रहा पंजाब का अर्थतंत्रः विक्रान्त शर्मा
लघु उद्योग भारती विद्युत समिति के प्रदेश संयोजक विक्रान्त शर्मा ने कहा कि पंजाब का अर्थतंत्र बिजली के करंट से नहीं, बिना करंट की बिजली से डूब रहा है। उन्होने कहा कि कच्चे माल और गलाकाट प्रतिस्पर्धा में निर्मम, अनिश्चित मूल्य-वृद्धि से त्रस्त इस अनिश्चित दुनिया में अपने अस्तित्व को कायम रखने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब को ज्ञापन भेज कर अपनी समस्याओं और उनके समुचित समाधान करने की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts