जालंधर । लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल ने कहा कि वर्तमान वैश्वीकरण, प्रतिस्पर्धा  व मंदी के दौर में देश की आर्थिकता को सुदृढ़, सामूहिक विकास को गतिशील बनाने, कुटीर, सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों बेहतरी में लघु उद्योग भारती सार्थक भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पंजाब के मीडिया प्रभारी विक्रान्त शर्मा व संयुक्त महासचिव विशाल दादा ने आपदा को अवसर में परिवर्तित करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में वर्चुअल बैठकों के माध्यम लघु उद्योग भारती की नीतियों व कार्यपद्धति के प्रति जागरूक करते हुए मात्र दो माह के अंतराल में दो नए स्वतंत्र यूनिटों का गठन करवाया है।
लघु उद्योग भारती जालन्धर के महिला यूनिट की अध्यक्षा चेतना भगत और महासचिव रश्मि खन्ना  को नियुक्त किया गया है। शेष कार्यकारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी।
लघु उद्योग भारती पंजाब के महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सीमा धूमल ने इस उपलब्धि का श्रेय पंजाब प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल, स्पोट्र्स एंड लैदर जालन्धर के अध्यक्ष अरविंद राणा, महासचिव अमित कत्याल, मार्गदेशक विक्रान्त शर्मा, विशाल दादा व उनकी टीम को दिया।
इस अवसर पर श्रम कानून विशेषज्ञ एडवोकेट गुरप्रीत सिंह, प्रदेश सचिव हरीश गुप्ता, संयुक्त सचिव अमित गोयल, अमित महाजन, पायल टंडन, पावनी दादा, शैली भगत व अन्य गणमान्य ने उक्त प्रकल्प संयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts