यूथ इंट्रीगिटी डेवलपमेंट सोसाइटी के साथ एमओयू साईन करने से छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने मेें मिलेगा सहयोग
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के ड्रीम प्रोजक्ट ‘स्टार्टअप यात्रा’ में आईआईएमटी के छात्रों को मिलेगा व्यवसाय शुरू करने का अवसर


मेरठ। 
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, इंटरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट, इन्नोवेशन और स्टार्टअप को लेकर सराहनीय प्रयास करने वाले आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिये यूथ इंट्रीगिटी डेवलपमेंट सोसाइटी (वाईआईडीएस ) के साथ एमओयू साईन किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजक्ट ‘स्टार्टअप यात्रा’ को प्रारंभ करने में यूथ इंट्रीगिटी डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आईआईएमटी विश्वविद्यालय को सहयोग प्रदान करेगा।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय का उद्देश्य परिसर में नवाचार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है। वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित बिजनेस इनक्यूबेटर के माध्यम से अनेक छात्रों को स्टार्टअप में सहयोग दिया जा रहा है। इस उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने यूथ इंट्रीगिटी डेवलपमेंट सोसाइटी के साथ एमओयू साईन किया है। इस एमओयू के बाद बीआईएफ और उसके पारिस्थितिकी तंत्र के संचालन और प्रबंधन में मदद मिलेगी।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ सरकार की युवाओं को स्वावलंबी बनाने की योजनाओं से कन्धा से कन्धा मिलाकर चल रहे आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने इस एमओयू को छात्र हित में बताया। उन्होंने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ रोजगारपरक शिक्षा देने का प्रयास करता है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही विद्यार्थी अपना व्यवसाय शुरू कर अन्य लोगों को रोजागार दे सकें, यही हमारा उद्देश्य है। यूथ इंट्रीगिटी डेवलपमेंट सोसाइटी के साथ हुए एमओयू से छात्रों को अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी।
आईआईएमटी समूह के महाप्रबंधक श्री मयंक अग्रवाल ने इस एमओयूू को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के लिये उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह एमओयू साईन होने के बाद माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजक्ट ‘स्टार्टअप यात्रा’ को साकार करने में आईआईएमटी विश्वविद्यालय अपना सहयोग प्रदान कर सकेगा। अब स्टार्टअप के इच्छुक युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिये नई उड़ान भर सकेंगे।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में हुई बैठक में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अशोक कुमार व यूथ इंट्रीगिटी डेवलपमेंट सोसाइटी की अध्यक्ष अनुकृति कौशिक, उपाध्यक्ष शनि चौधरी ने एमओयू साईन किया। इस एमओयू के साईन होने में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के आरएंडडी विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान डा. दीपा शर्मा (डीन एंड एडवाईजर आरएंडडी), अक्षय राज, वैभव शर्मा, संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts