मर्जी से कोई धर्म परिवर्तन करता है तो अलग बात: साध्वी निरंजन ज्योति

मथुरा। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति वृंदावन पहुंची और ठाकुर बांके बिहारी के चरणों में माथा टेका। केंद्रीय मंत्री ने कोरोना से निजात दिलाने की बाँके बिहारी से मन्नत मांगी। बांके बिहारी के दर्शनों के बाद निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बातचीत की।
धर्म परिवर्तन के सवाल पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सरकार इस पर सख्त है और कानून पहले से बना हुआ है। अगर कानून बनाने की और आवश्यकता होगी तो सरकार कानून बनाए। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन अच्छा नहीं है कोई अगर अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करता है तो अलग बात है। धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ रासुका लगाई जा रही है। वहीं राम मंदिर जमीन खरीद मामले में चल रहे विपक्ष के आरोपों पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2022 चुनाव आ रहा है इसलिए आरोप भी लगाएंगे। कोरोना काल में चिकित्सकों के योगदान की केंद्रीय मंत्री ने सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts