मेरठ। करोना काल के चलते मवाना रोड स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ के बच्चों ने ऑनलाइन फादर्स डे मनाया मनाया गया। बच्चों ने फादर्स डे के मनोभावों को अपने शिक्षकों के साथ साझा किए। पिता का स्थान सर्वोपरि होता है । पिता का स्थान कोई और नहीं ले सकता। इसी भावना के साथ बच्चों ने पिताओं के चरण स्पर्श कर प्रत्येक हुनर को सीखने और जिंदगी में हमेशा हौसला बनाए रखने का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रार्थना की कि इस महामारी के समय ईश्वर सभी को स्वस्थ रखें। बच्चों ने पिताओं के लिए कार्ड, पेंटिंग,गुलदस्ता ,विभिन्न प्रकार खाद्य पदार्थ,केक क्राफ्ट की पेनबॉक्स आदि अपने सुंदर विचारों तथा कविता वाचन आदि करते हुए वीडियो व चित्र भेजें। रोहन, अरिंजय, स्पर्श,आयुष , अकमजीत कौर, राधिका, आरव अद्रित,वेदिका, कान्हा, तन्मय आदि से भी बच्चों व आशिमा त्यागी, कविता कुशवाहा, शैली तिवारी, विजया सिंह, डॉ शालिनी त्यागी,हुमैराजमाल ,शिप्रा,शीतल, पूजा, वर्णिका, स्वाति, कंचन,मीनू, फोजिया, भावना, विभा,रेनू आदि शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा। बच्चों ने अपने मनोभावों को इन कलात्मक कार्य द्वारा पिता के प्रति प्रेम को देखकर सभी शिक्षक भावविभोर हो गए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन प्रधानाचार्या विभा गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
No comments:
Post a Comment