इटावा। समाजवादी गढ़ उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में एक बार फिर से मुलायम परिवार को चुनौती देने वाला कोई सामने आते हुए नही दिख रहा है फिर भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के इस दावे कि इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी पार्टी का होगा, को हर कोई बड़े हैरत से देख रहा हैं।
भाजपा के पास चुनाव में उतरने के लिए मात्र एक सीट है जब कि नामांकन के लिये कम से कम तीन सदस्यों का होना बेहद जरूरी है।
समाजवादी गढ़ उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना पहले ही करना पड़ा है लेकिन इसके बाबजूद जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दावेदारी किसी के भी गले नहीं उतर रही है।
इटावा में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने मिलकर जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव लड़ा है जिसमें 20 सदस्य जीत करके आये है जब कि बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का एक एक सदस्य निर्वाचित हुआ है इसके इतर दो निर्दलीय सदस्यों की भी जीत हुई है।
एकमात्र जिला पंचायत सदस्य जीतने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के पास जीत का क्या आधार है यह बात किसी के भी पल्ले नहीं पड़ रही है। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के दावेदार के अलावा दो अन्य सदस्य भी होने चाहिए जो प्रस्तावक की भूमिका में खड़े दिखाई दे लेकिन जब मात्र एक ही जिला पंचायत सदस्य है तो फिर ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के इतने बड़े पद पर बैठे जिम्मेदार पदाधिकारी यह दावा आखिरकार कैसे कर सकते हैं कि इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि काबिज होगा ।
असल में हाल में हुए पंचायत चुनाव में इटावा के जिला पंचायत सदस्य के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मात्र एक सीट हासिल हुई है जब कि 24 जिला पंचायत सदस्य की सीटें है।
मात्र 1 सीट हासिल किए जाने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह इस बात का दावा करते हुए कि इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी ही पार्टी का बनेगा। यह बात ना तो समाजवादी पार्टी को समझ आई और ना ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि इस बात को समझ पाए ।
दोनों दलों के प्रतिनिधि ऐसा नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिरकार स्वतंत्र देव सिंह ने यह दावा किस बिना पर कर दिया है कि इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष उनके दल का बनेगा।
भारतीय जनता पार्टी की बढ़पुरा द्वितीय सीट से नारायणी देवी जीती हैं ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts