नई दिल्ली । दिल्ली अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी है। डीएसएसएसबी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, डीएसएसएसबी पीजीटी परीक्षा का आयोजन 25 जून 2021 से 30 जून 2021 तक किया जाएगा। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in या यहां नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर पीजीटी परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं। इससे पहले ये परीक्षाएं 8 जून से आयोजित होने वाली थी, जिन्हें कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए स्थघित कर दिया गया था। दिल्ली में पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के  लिए विज्ञापन संख्या 02/20 और 04/20 डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए थे।
अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट कर दें कि जिससे कि उन्हें आगे की सूचना पहुंचाई जा सके।
अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि, स्थान और समय आदि की सूचना के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले  अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट और  ओएआरएस पोर्टल को नियमित रूप से देखते रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts