मेरठ। देहलीगेट थाना क्षेत्र की रहने वाली तलाकशुदा महिला ने स्वामीपाड़ा निवासी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। आरोपी दुष्कर्म करने के बाद भी महिला को शादी का झांसा देता रहा। महिला ने जब शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। महिला ने सात माह की गर्भवती होने पर परिवार को जानकारी दी और आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर दी। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह महिला से शादी करने के लिए तैयार है।
नशीली कोल्‍डड्रिंक पिलाकर दुष्‍कर्म
पीड़िता तलाकशुदा है। पीडि़ता ने बताया कि स्वामीपाड़ा निवासी तुषार से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हो गई। आरोप है कि तुषार उसे अपने साथ एक अज्ञात स्थान पर ले गया, जहां पर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया। परिवार या पुलिस को बताने पर उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। धमकी के डर से पीड़िता ने घटना को छुपाए रखा।
युवक पर दर्ज होगा केस
पीडिता परिजनों के साथ सीओ कोतवाली से मिली। सीओ ने आरोपित युवक से फोन पर संपर्क किया। उसका कहना है कि महिला से उसकी दोस्ती थी। दोनों शादी करने के लिए तैयार थे। अचानक महिला ने शादी करने से इन्कार कर दिया। सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। हालांकि बाद में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह महिला से शादी करने को तैयार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts