पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेडिकल अस्पतालों में लगने वाला यह पहला प्लांट 750 मरीजों को एक साथ सप्लाई होगी ऑक्सीजन, नहीं होगी किल्लत
मेरठ, 23 जून 2021। कोरोना की दूसरी लहर में जहां ऑक्सीजन के लिये मारा मारी मची थी, वहीं संभावित तीसरी लहर से पहले इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है। अब लाला लाजपत राय (एलएलआर) मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं पड़ेगी। एम्स की तरह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जाएगा। मेडिकल कालेज में लगने वाले प्लांट से 750 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन की सप्लाई मिलेगी। इतना ही नहीं इस प्लांट के लगने के बाद भी अस्पताल में दो सप्ताह का ऑक्सीजन का बैकअप 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। अब अस्पताल में लिक्विड, मेनीफोल्ड और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से तीन तरह से ऑक्सीजन की सप्लाई मरीजों तक पहुंचेगी। मेडिकल कालेज के पास ऑक्सीजन तैयार करने की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होगा पहला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया मेडिकल कालेज में लगने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को डीआरडीओ तैयार करेगा। उन्होंने बताया डीअरडीओ की छह सदसीय टीम ने अस्पताल में बेड की संख्या समेत अन्य संसाधन भी देखे। टीम ने लिक्विड प्लांट के बराबर में इस प्लांट को लगाने पर अपनी मोहर लगा दी है। केंद्र सरकारी की योजना के तहत इस प्लांट का निर्माण डीआरडीओ द्वारा किया जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट वाला यह पहला मेडिकल कॉलेज होगा। अभी तक इस तरह का प्लांट किसी मेडिकल कॉलेज में नहीं है। उन्होंने बताया यहां का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट पूरी तरह एम्स में लगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की तरह होगा। नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। आगे किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी न हो इसी के चलते केंद्र सरकार ने मेडिकल कालेज अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का फैसला लिया है। इन्होंने कहा :- मेडिकल कालेज में लगने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से दो सप्ताह में सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसी प्लांट से बच्चों के आईसीयू कोविड वार्ड को जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले में आठ स्थानों पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। अगर तीसरी लहर आती है तो ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज
No comments:
Post a Comment