भारी मात्रा में खाद्यान्न बरामद

संतकबीर नगर । पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी में सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान के भाई नबी सरवर के गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न बरामद किया है। कालाबाजारी की आशंका में गोदाम को सील किया गया तथा ट्रक में लदे गेहूं को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
कालाबाजारी की सूचना पर खलीलाबाद तहसील के नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता और दुधारा के थानेदार विनय कुमार पाठक शुक्रवार की देर रात 11 बजे दुधारा थानाक्षेत्र के इस्लामाबाद से एक ट्रक में लदा 245 बोरी गेंहू बरामद किया है। इसके बाद बगल में स्थित गोदाम में छापेमारी करके एक कमरे से 150 बोरी गेंहू व दूसरे कमरे से 180 बोरी चावल भी उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमन्य बोरियों में रखा हुआ पाया गया।
कालाबाजारी की आशंका में नायब तहसीलदार ने खाद्यान्न से भरे गोदाम को सील कर दिया तथा ट्रक को कब्जे में लेते हुए दुधारा के थानेदार को सुपुर्द कर दिया। इस मामले की जांच आपूर्ति विभाग, विपणन विभाग व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम कर रही है। शनिवार की सुबह नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश कुमार सिंह, एसएमआइ निशा वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
आपूर्ति विभाग, आरएफसी व तहसील प्रशासन की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया है। ट्रक में लदे गेंहू व गोदाम से बरामद चावल का सत्यापन किया जा रहा है। चावल व गेंहू के संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल गोदाम सील है। अभी तक कोई विधिक कार्रवाई सामने नहीं आई है। जांच के दौरान मौके पर मौजूद जावेद आलम पुत्र नबी सरवर द्वारा राशन के संदर्भ में कोई अभिलेख व कागज प्रस्तुत नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts