मेरठ। लिसाड़ी गेट की शाहजहां कॉलोनी में शाईना की हॉरर किलिंग की गई थी। सनसनीखेज खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हुआ है। हत्या के बाद कोरोना से मौत बताकर परिजनों द्वारा शव को दफना दिया गया था। शाईना के पति ने हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने कब्र खोदकर शव निकलवाया और पोस्टमार्टम कराया। इसी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। हत्यारोपी परिजन अभी फरार हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। नौचंदी के करीमनगर निवासी फरमान ने बताया था कि उसने कुछ माह पूर्व शाईना निवासी शाहजहां कॉलोनी लिसाड़ी गेट के साथ निकाह किया था। इस संबंध में परिजनों को जानकारी नहीं दी थी। निकाह की बात छिपाते हुए शाईना अपने ही घर पर रह रही थी। कुछ दिन पहले युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने शाईना के साथ मारपीट की। शाईना ने पति को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद शाईना की अचानक मौत हो गई। फरमान ने शाईना की हत्या का आरोप लगाते हुए उसके परिजनों के खिलाफ हॉरर किलिंग की तहरीर दी। पुलिस ने छानबीन शुरू की। शनिवार रात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
No comments:
Post a Comment