मेरठ।सपा के बाद अब रालोद ने भी बसपा को करारा झटका दिया है। पंचायत चुनाव में परचम लहराने वाली रालोद ने रविवार को बड़ी संख्या में बसपा से जुड़े कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। इससे पूर्व सपा ने बसपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य सलोनी गुर्जर को पार्टी में शामिल कर जिला पंचायत का प्रत्याशी घोषित किया। रालोद नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है। रालोद ही किसानों, मजदूरों की पार्टी है। रालोद की ओर से शास्त्रीनगर सेक्टर 13 में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में डा.गुलजार अहमद पूर्व प्रधान जई, बसपा के सैकड़ों साथियों के साथ रालोद की सदस्यता दिलाई गई। मीटिंग की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह और संचालन जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने किया। सबसे पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने डा. गुलजार और साथियों का टोपी और माला पहनाकर रालोद में आने पर स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों की हितैषी केवल रालोद है। 2022 में भाजपा को सत्ता से बाहर कर सबक सिखाने का काम जनता करेगी। बैठक में डा.राजकुमार सांगवान, नरेन्द्र खजूरी, सोहराब ग्यास, राहुल देव प्रमुख, महताब पूर्व प्रधान ज्ञानपुर, हामिद पूर्व प्रधान जई, डा. अव्लीन, जीशान सिद्दीकी आदि शामिल हुए। रालोद में शामिल होने वालों में पूर्व प्रधान हामिद अली, पूर्व प्रधान महताब अली, पूर्व प्रधान राजेश कुमार, राहुल चौधरी (सदस्य क्षेत्र पंचायत व भाजपा कार्यकर्ता), डॉ अव्वल चौहान (वरिष्ठ समाजसेवी), दानिश अली (प्रोफ़ेसर मेरठ कॉलेज), शाहिद गाजी, सरताज अहमद एडवोकेट, डॉ शहादत अली चौहान, शफीक अहमद, सलमान कस्सार, मास्टर शमशेर, कलवा, अफ़सर अली, रियाज धौलड़ी, इमरान, लाइक अली, दीन मोहम्मद, हाजी डॉ अकबर अली, ख़ुशनूर आलम आदि प्रमुख रहे।
No comments:
Post a Comment