सीएम योगी ने जिलों को भेजी दवा किट


लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने थर्ड स्ट्रेन से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर जिलों में बच्चों को थर्ड स्ट्रेन से बचाने के लिए किटों की खेप को जिलों को रवाना किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास से किट की खेप को जिलों से लिए रवाना किया है। इन गाडिय़ों में बच्चों को थर्ड स्ट्रेन से बचाने के लिए अभी 17 लाख दवाओं की किट जिलों को भेजी गई हैं। आगे 33 लाख दवाओं की किट और भेजी जाएंगी। प्रदेश के 75 जिलों में कुल 50 लाख किट भेजी जानी हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम कोरोना वायरस संक्रमण की थर्ड स्ट्रेन से लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। इसी कारण प्रदेश में हर मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पतालों में बच्चों के आइसीयू (पीकू) वार्ड तेजी से स्थापित हो रहे हैं। थर्ड वेव को लेकर निगरानी समितियां अच्छा काम कर रही हैं। इनके साथ ही आंगनबाड़ी व आशा वर्कर ने अच्छा काम किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts