कवरत्ती (एजेंसी)। केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप पिछले कई दिनों से विवादों में बना हुआ है। अब फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना के खिलाफ लक्षद्वीप पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। अभिनेत्री पर एक टेलिविजन बहस के दौरान 'जैविक हथियार' वाली टिप्पणी को लेकर राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ है।
दरअसल, भाजपा की लक्षद्वीप ईकाई अक्ष्यक्ष अब्दुल खादर द्वारा कवरती पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अपनी शिकायत में खादर ने आरोप लगाया है कि सुल्ताना ने एक मलयालम चैनल में बहस के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के प्रसार के बारे में झूठी खबर का प्रसार किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts