सात लोगों  गिरफ्तार  दो लाख रूपए कैश,उपकरण और एक हजार लीटर तेल बरामद



मथुरा। मथुरा से जालंधर तक इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से बॉल लगाकर लाखों रुपये का तेल चोरी करने का मामला छाता पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो लाख रुपये कैश, एक चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल, तेल चोरी करने के उपकरण, एक हजार लीटर तेल भी बरामद किया गया है, जबकि पकड़े गए आरोपितों के चार साथी अभी फरार हैं, पुलिस लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही है। तेल माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रिफाइनरी की पाइप लाइन द्वारा मथुरा से जालंधर तक सप्लाई की जाती है, 17 मई को छाता थाना क्षेत्र के रनवारी गांव में पाइप लाइन में बॉल लगाकर तेल माफियाओं ने लाखों लीटर तेल चोरी कर लिया था। छाता पुलिस ने बीते दिनों 19 मई को मथुरा रिफाइनरी के पाइपलाइन डिवीजन चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर श्रीरीष कुमार वर्मा द्वारा थाना छाता में मथुरा जालंधर पाइपलाइन में बाल्व लगाकर तेल चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस ने सर्विलांस से पता लगाया कि दस मई से 13 मई तक औ 17 मई की रात्रि के समय पाइप लाइन में वाल्व लगाकर डीजल चोरी किया गया। रिफाइनरी की पाइप लाइन से बॉल्व और अन्य उपकरणों के साथ पुष्पांजलि द्वारका थाना निवासी दलवीर चौधरी पुत्र हुब्बलाल, दामोदरपुरा सदर निवासी गुड्डा चौधरी पुत्र शंकर सिंह, अछनेता निवासी राजेश चौधरी पुत्र सुखराम, राया निवासी भोला उर्फ विपिन पुत्र लाल चन्द, औरांगाबाद निवासी मोन्टू पुत्र सईमुद्दीन निवासी औरंगाबाद, छाता रनवारी निवासी भूषण उर्फ ब्रजभूषण पुत्र छिद़्दी एवं आनन्द पुत्र ब्रजभूषण निवासी छाता को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गिरफ्तार सात लोगों का गैंग जालंधर पेट्रोलियम पाइप लाइन से तेल चोरी कर बेचा करते थे। गिरफ्तार किए गए भूषण वह व्यक्ति है जिनका खेत घटना स्थल से लगा हुआ है। इसी के द्वारा घटना की पुष्टि की गई थी। इसी व्यक्ति के द्वारा अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया था। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts