अखिलेश ने चाचा के पैर तो छुए, पर दूरियां रही बरक़रार
इटावा । देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे में शुमार मुलायम परिवार शनिवार के बाद रविवार को भी परिवार के सदस्य के विवाह समारोह में व्यस्त रहेगा। समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और यादव परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव की लाडली पौत्री दीपाली विवाह बंधन में बंधेगी। इस समारोह में हिस्सा लेने के लिये मुलायम,अखिलेश और शिवपाल समेत परिवार के सभी महत्वपूर्ण सदस्य सैफई पहुंच चुके है ।
इस मौके पर यादव परिवार तो एक मंच पर साथ साथ दिखेगा ही, साथ ही बिहार से लालू यादव के परिवार से तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव सहित अन्य परिवार के सदस्य भी सैफई पहुँच गए है । रविवार को विवाह की रस्में होंगी। दीपाली फिरोजाबाद जिले के जसराना के ग्राम फरीदा के रहने वाले रहने वाले अश्वनी यादव के साथ सात फेरे लेंगी। उनकी सगाई का कार्यक्रम मार्च में हुआ था। उस समय कोरोना काल की वजह से वैवाहिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया था।
शनिवार को सैफई में परंपरागत भोज आदि का आयोजन किया गया। दीपाली उर्फ शालू,सैफई महोत्सव के संस्थापक एवं सैफई के प्रथम ब्लाॅक प्रमुख दिवगंत रणवीर सिंह यादव की बेटी और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की बहन हैं। मुलायम के गांव सैफई में कोविड प्रोटोकाल को ध्यान मे रखते हुए शादी समारोह बडी ही सादगी से किया जा रहा है । विवाह से एक दिन पहले गांव वालो समेत स्थानीय लोगो को भोज कराया गया । 20 जून को वैवाहिक समारोह होगा, इसलिए एक दिन पहले ही स्थानीय लोगो को फ्री करने के
लिहाज से भोज करा दिया गया है । सैफई के अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज के सामने बनाए गए वाटरप्रूफ पंडाल में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक नजदीकियो को भोजन व्यवस्था का आयोजन किया गया । सुबह पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव एवं पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव एवं पीसीएफ के चेयरमैन और शिवपाल यादव के बेटे आदित्य उर्फ अंकुर यादव वहां मौजूद रहे,लगातार लोगों से अभिवादन करते रहे ।
दोपहर करीब 2 बजे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी कार्यक्रम स्थल पर पहुचे । वहां उन्होंने पहुंचकर सबसे पहले जहां पंडाल में नजदीकियो के लिए दावत चल रही थी, वहां की व्यवस्थाएं देखी । उसके बाद कार्यक्रम में आसपास के जनपदों से आने वाले सांसद व विधायकों व अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। करीब ढ़ाई बजे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली से प्लेन से सैफई हवाई पट्टी पर उतरे और वहां से सीधे सैफई स्थित आवास पर पहुंचे ।नेताजी के सैफई पहुंचने की जानकारी मिलते ही प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सैफई स्थित आवास पर मिलने पहुंचे,करीब 15 मिनट तक नेताजी के आवास पर बातचीत की और उसके बाद मुलायम सिंह यादव इटावा स्थिति सिविल लाइन आवास के लिए सैफई से निकल गए जबकि शिवपाल सिंह यादव वापस इंतजाम देखने के लिये कार्यक्रम स्थल पर लौट आये और वहां पर आने जाने वाले लोगों से मुलाकात करते रहे। इस दौरान भी सपा से नाता तोड़कर प्रसपा का गठन करने के बाद से चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच तल्खी बरकरार दिखी, पारिवारिक सम्मान करने से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश कतई नहीं पीछे हटते हैं, कार्यक्रम में आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सामना जैसे ही चाचा शिवपाल से हुआ तो उन्होंने झट से पांव छूकर आशीर्वाद लिया, लेकिन फिर तुरंत ही दूरियां भी बना लीं और दोनों के बीच कोई वार्ता नहीं हुई। समारोह के लिए बनाए गए पंडाल में चाचा-भतीजे एक दूसरे से दूरी ही बनाए रहे. पंडाल के एक तरफ शिवपाल सिंह यादव बैठे, तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव बैठे रहे, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी उनके साथ बैठे थे। रविवार को शादी का कार्यक्रम है।
कोरोना महामारी के कारण शादी में कम लोगों को निमंत्रण दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मार्च माह में सगाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। कोरोना काल की वजह से वैवाहिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विवाह कार्यक्रम और इसमें आने वाले बड़े नेताओं की लिस्ट को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दीपाली का विवाह जनपद फिरोजाबाद की जसराना क्षेत्र के ग्राम नगला फरीदा निवासी अश्वनी यादव के साथ हो रहा है। अश्वनी सेंट्रल यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
No comments:
Post a Comment