अब सिर्फ  मेरठ,लखनऊ व गोरखपुर में  कर्फ्यू  की  पाबंदी 


लखनऊ। यूपी में तेजी से कोरोना का संक्रमण कम होने से अब सिर्फ  मेरठ, लखनऊ व गोरखपुर में कोरोना कर्फ्यू की पाबंदिया रहेगी। सोमवार को सहारनपुर में कोरोना के मरीज600 ये कम होने पर वह अनलॉक हो गया है।   
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया यूपी में अब सिर्फ मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में ही कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियां बची हैं अन्य सभी जिले अनलॉक हो गए हैं। लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ पर मंगलवार को फैसला होगा। कम होती संक्रमण दर के मद्देनजर जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रखने के लिए 600 सक्रिय केस का मानक तय किया गया है।
उन्होने बताया कोरोना से जंग में योगी मॉडल कारगर है। सीएम योगी के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट फार्मूले का असर पहली बार 1000 से भी काफी कम आए। सोमवार को नए मामले सिर्फ 700 केस आए। कुल सक्रिय केस 15600 बचे। 24 घंटे में 3.10 लाख टेस्ट हो रहे हैं। अब तक 2 करोड़ प्रदेशवासियों ने टीका.कवर प्राप्त कर लिया है। 1,66,27,059 लोगों ने पहली डोज और 36,27,433 लोगों ने दूसरी डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग के 30 लाख युवाओं को वैक्सीनेट किया जा चुका है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts